


- बिना रजिस्टर मोबाइल के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
- नई अपडेट २०२१
- आधार कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान !
- बगैर रजिस्टर मोबाइल के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे जानें स्टेप बाई स्टेप :
आधार कार्ड:
आधार कार्ड एक बहुत महतवपूर्ण डाक्यूमेंट्स है जिसके बगैर बैंक से लेकर राशन तक नौकरी से लेकर पैनकार्ड तक सब काम ठप्प पड़ सकता है । यह काम तब और मुश्किल हो जाता है जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हो।
जब भी आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा तब आपको अपने रजिस्टर नंबर पर ओ.टी .पी मंगाना पड़ेगा।
इस तरह अगर आपका नंबर बंद हो गया है,खो गया है या किसी वजह से आधार कार्ड से लिंक नहीं रहा तो ढेरों परेशानियां आपको उठानी पड़ सकती हैं।
हम आपको ऐसी तकनीक बताने जा रहें हैं जिससे आप बगैर रजिस्टर नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आप आधार कार्ड को पोस्ट के द्वारा भी मंगा सकते हैं।
यह अपडेट २०२१ के एक छमाही बीत जाने के बाद ग्राहकों के परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से किया गया है ।
आइये जानते हैं आधार बगैर रजिस्टर नंबर के कैसे डाउनलोड करें :
स्टेप १ सर्व प्रथम आपको आधार कार्ड के एक ऑफिसियल वेबसाइट यु आई डी ए आई पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
Link✍️
https://myaadhaar.uidai.gov.in/
स्टेप २ होम पेज से माय आधार के सेक्शन में आर्डर आधार कार्ड रीप्रिंट को क्लिक करें ।
स्टेप ३ इसके बाद आपके पास जो भी अवेलेबल हो १२ अंकों का आधार नंबर , इ आई डी नंबर या वि आई डी एन नंबर उसको डालकर नीचे की लाइन में कैप्चा फिल करें ।
स्टेप ४ इसके बाद “my mobile number is not registered” पर क्लिक करके नीचे अपना जो भी नंबर आपके पास हो। वो डालके सेंड ओ .टी .पी पर क्लिक करें और जो भी ओ .टी.पी. आया है नॉन रजिस्टर नंबर पर उसे डालके सबमिट करे ।
स्टेप ५ इसके बाद ये आपको एक नए पजे पर ले जायेगा। जहां आप अपने नेटबैंकिंग ,कार्ड या यू पी आई (पेटीएम्) से ५० रु पेमेंट करके नीचे टर्म एंड कंडीशन को क्लिक करके आप एकनॉलेज मेन्ट स्लिप डाउनलोड कर सकते है जिसमे सारी डिटेल्स देगा जिसकी मदद से आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं ।
पी डी ऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिटल सिग्नेचर देना होगा ।
पी वी सी कार्ड वाला आधार कैसे आर्डर करें :
पी वी सी कार्ड के आर्डर के लिए भी आपको उपरोक्त सारे स्टेप फॉलो करने होंगे बस उसमे डिजिटल सिग्नेचर नहीं मांगता है ।
इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आर्डर पी वी सी कार्ड के section में जाना होगा। उसके बाद सारा प्रोसेस पहले जैसा ही रहेगा । इसमें भी आपको डिटेल्स की एकनॉलेज रिसीप्ट मिलेगी जिससे आप ट्रैक कर सकते है ।
आपका आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से भेज दिया जायेगा आपके आधार वाले पता पर जो कि १५ दिन से पहले पहुंच जायेगा ।
अगर आपको इन प्रोसेस को करने में कोई दिक्कत आती है तो आप वहां दिए गए हेल्प लाइन में कांटेक्ट कर सकते है और नीचे कमैंट्स में भी पूछ सकते है ।
In English ✍️
- How to download aadhar card without register mobile?
- new update 2021
Downloading Aadhaar card made easy!
Learn step by step how to download aadhar without register mobile:
Aadhaar card:
Aadhaar card is a very important document, without which everything from bank to ration to job to pan card can come to a standstill. This task becomes more difficult when your mobile number is not linked with Aadhaar.
Whenever you have to download Aadhar card then you will have to ask for OTP on your register number.
In this way, if your number is locked, lost or is not linked with Aadhaar card due to any reason, then you may have to face many problems.
We are going to tell you such a technique by which you can download Aadhaar card even without register number. You can also order it by post.
This update has been done with the aim of reducing the hassles of customers after one half of 2021 has passed.
Let us know how to download Aadhaar card without register number:
Step 1 First of all you have to go to UIDAI, an official website of Aadhar whose link is given below.
Link👍
https://myaadhaar.uidai.gov.in/
Step 2 From the home page in the My Aadhaar section, click on Order Aadhaar Reprint.
Step 3 After this, enter the 12 digit Aadhar number, EID number or VIDN number whichever is available with you and fill the captcha in the line below.
Step 4 After this, by clicking on my mobile number this not registered, whatever number you have below. Enter that and click on send OTP and whatever OTP is sent. Submit it by entering it on the non-register number that has come.
Step 5 After this it will take you to a new page. Where you can pay Rs 50 from your NetBanking, Card or UPI (Paytm) by clicking on the term and condition below, you can download the knowledge slip, which will give all the details, with the help of which you can track the status.
You have to provide digital signature to download PDF.
How to Order Aadhar with Pvc Card:
Even for ordering PVC card, you have to follow all the above steps, just it does not ask for digital signature.
For this, after visiting the official website, you have to go to the section of order PVC card. After that the whole process will remain the same. In this also you will get a knowledge receipt of the details from which you can track.
- Your Aadhar card will be sent by speed post to your Aadhar card address which will reach before 15 days.
If you face any problem in doing these process, then you can contact in the help line given there and you can also ask in the comments below.