


क्रिसमस:✍️
क्रिसमस को सालभर के मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है। इस त्यौहार को पूरे विश्व में सभी धर्मों के लोगो द्वारा सामान्यतः साल के अंत में २५ दिसंबर को मनाया जाता है ।मुख्य रूप से यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों द्वारा यीशू मसीह के जन्म को याद करने हेतु मनाया जाता है ।
क्रिसमस को मनाने के लिए परिवार के सारे लोग एकत्रित होते हैं । परिवार के लोग इस त्यौहार पर जश्न और पार्टी करते हैं ।
क्रिसमस का त्यौहार मुख्य त्योहार जैसे ईद ,दिवाली की तरह बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है । विगत कुछ वर्षो से कोरोना महामारी ने अपना रूप बदल बदल कर सबको परेशान कर रखा है ।
क्रिसमस का त्यौहार इस बार महामारी के बीच आशा की नयी किरण , उम्मीद और आनंद लेकर आएगा ।
क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिए मनाया जाता है । ईसाई मानते हैं कि ईसा मसीह ईश्वर के पुत्र हैं ।
क्रिसमस नाम ईसा मसीह के द्रव्यमान से आया है । एक सामूहिक सेवा वह है जहां ईसाई याद करते हैं कि ईसा मसीह हमारे लिए मर गए और फिर जीवित हो गए ।
क्राइस्ट मास सेवा एक ऐसी सेवा है जिसे सूर्यास्त के बाद करने की अनुमति है । क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री सजाया जाता है । क्रिसमस पर लोग जश्न करते और सन्ता क्लाज गिफ्ट बाटते हैं । यह बच्चो के लिए आश्चर्य और उमंग से भरा रहता है।
क्रिसमस का त्यौहार बहुत आनंदायक होता है जो क्रिसमस के पूर्व संध्या से शुरू होकर अगले १२ दिनों तक चलता रहता है । इसमें १२ दिन में हर दिन अलग अलग कारणों के लिए परिचलित है ।
ईसा मसीह का जन्म क्रिसमस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका मानना था कि भगवान ने अपने पुत्र को दुनिया के लोगों को उनके पापों से छुड़ाने के लिए एक बलिदान के रूप में पृथ्वी पर भेजा था ।
ईसा मसीह को पृथ्वी पर लोगों का दुःख दूर करने के लिए पैदा किया था ऐसा ईसाई धर्म के लोगों का मानना है । यह हर वर्ष साल के अंत में ईसाई धर्म के साथ साथ विश्व के अन्य धर्मों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया जाता है ।
In English ✍️



Christmas is considered one of the main festivals of the year. This festival is celebrated by people of all religions all over the world, usually on 25 December at the end of the year. Mainly this festival is celebrated by the people of Christianity for the birth of Jesus Christ.
- It is celebrated to remember. All the family members gather to celebrate Christmas.
- Family members celebrate and party on this festival.
The festival of Christmas is celebrated with great gaiety like the main festivals like Eid, Diwali. For the last few years, the corona epidemic has changed its form and has troubled everyone.
This time the festival of Christmas will bring a new ray of hope, hope and joy amid the pandemic.
Christmas is celebrated to remember the birth of Christ. Christians believe that Jesus Christ is the son of God.
The name Christmas comes from the mass of Jesus Christ. A mass service is one where Christians remember that Jesus Christ died for us and rose again.
Christ Mass service is a service that is permitted after sunset. Christmas tree is decorated on Christmas.
On Christmas, people celebrate and distribute Santa Claus gifts. It is full of wonder and excitement for the kids.
The festival of Christmas is very joyous, which starts from the eve of Christmas and continues for the next 12 days. In this 12 days are circulated every day for different reasons.
The birth of Jesus Christ is extremely important for Christmas because they believed that God had sent his Son to earth as a sacrifice to redeem the people of the world from their sins.
Christian religion was born for people to believe so. It is celebrated every year at the end of the year with great enthusiasm by Christianity as well as other religions of the world.