शिबा इनु क्रिप्टो कॉइन (टोकन ) एक मीमे कॉइन था जो कि डोगेकोईन के सामने खुद को प्रस्तुत किया था । शिबा इनु क्रिप्टो कॉइन इस समय मार्केट कैप के हिसाब से सभी क्रिप्टो करेंसी में ११ वे नंबर पर है ।
शिबा इनु क्रिप्टो कॉइन (टोकन )इस समय हर जगह छाया है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, गरीब हो या अमीर, विकसित देश हो या विकासशील, गांव हो या शहर ।
शुरुआत में कई सारी बड़ी कंपनियां शिबा इनु पर ध्यान नहीं दे रही थी । विश्व के कई बड़े संगठन और एजेंसियां अब अपने रिपोर्ट में शिबा इनु कॉइन को जगह देने लगी है ।
गूगल के सर्च हिस्ट्री , ट्विटर के शेयर तथा अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शिबा इनु कॉइन ने धमाल मचा रखा है ।
शिबा इनु कॉइन आसानी से और कम पैसे में उपलब्ध हो जाता है । यह भी एक वजह है जिससे ज्यादा लोग आकर्षित हो रहे खासकर विश्व के गरीब देशों से, जो इसके धारकों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ा रही है ।
शिबा इनु कॉइन शुरू तो मीम कोइन के तौर पर हुआ था पर अब एक स्ट्रांग कॉइन की तरह खुद को ढाल लिया है ।
शिबा इनु कॉइन को होल्ड करने वाले लोगो का मानना है कि कुछ दिनों के बाद यह बहुत अच्छा लाभ देगा ।
हाल ही में एक एजेंसी के रिपोर्ट ने तो शिबा का बाजार फिर से गर्म कर दिया है ।
रिसर्च फार्म आई सी ओ एनालिटिक्स ने अपने रिसर्च में शिबा इनु कॉइन और क्रिप्टो करेंसी को लेकर कुछ खास बात कही है ।
ट्विटर के पॉपुलैरिटी में शीबा का शेयर २२% जबकि क्रिप्टो करेंसी की जनक बिटकॉइन का शेयर मात्र ८.१ था इससे भी शिबा कॉइन के पॉपुलैरिटी का पता चलता है।
शिबा इनु कॉइन के समर्थक ट्विटर, फेसबुक , इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #शीबा #शिबा #शिबआर्मी
#शिबाइनु #शिब आदि हैस्टैग चलते है ।
यह बताता है कि यह कॉइन कितना पॉपुलर है लोगों में जिसे लोग खुद प्रमोट कररहे हैं ।
शिबा इनु कॉइन कुछ दिन में एक जन आंदोलन का रूप लेलेगा ऐसा प्रतीत होता है ।
वर्तमान की परिस्थिति शिबा इनु कॉइन की अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में बहुत अच्छी है ।भविष्य में क्या होगा यह देखने लायक होगा पर जो भी होगा बहुत इंटरस्टिंग और रोमांचकारी २०- २० मैच की तरह होगा ।
In English ✍️
The Shiba Inu crypto coin (token) was a meme coin that introduced itself to Dogecoin. The Shiba Inu crypto coin is currently ranked 11th among all cryptocurrencies by market cap.
Shiba Inu crypto coin (token) is currently everywhere whether one is small or big, poor or rich, developed country or developing, village or city.
In the beginning, many big companies were not paying attention to the Shiba Inu.
Many big organizations and agencies of the world have now started giving place to Shiba Inu Coin in their reports.
The Shiba Inu Coin has also created a ruckus on Google’s search history, Twitter’s share and many other social media platforms.
Shiba Inu Coin is easily available and cheap. This is also one of the reasons why more people are being attracted, especially from the poor countries of the world, which is increasing the number of its holders very fast.
The Shiba Inu coin started as a mime coin but has now molded itself into a strong coin.
People holding the Shiba Inu coin believe that after a few days it will give very good profit.
Recently, an agency report has re-heated the market of Shiba.
Research Farm ICO Analytics has said something special about the Shiba Inu coin and cryptocurrency in its research.
Shiba’s share in Twitter’s popularity was 22% while the share of Bitcoin, the father of cryptocurrency, was only 8.1% , this also shows the popularity of Shiba coin.
Supporters of the Shiba Inu Coin on Twitter, Facebook, Instagram and other social media platforms #Shiba #Shiba #ShibaArmy
#Shibainu #Shib etc. Hastag goes on.
This tells how popular this coin is among the people, which people are promoting themselves.
Looks like the Shiba Inu Coin will turn into a mass movement in a few days.
The current situation is very good for Shiba Inu coin as compared to other crypto currency. What will happen in future will be interesting to see but whatever happens will be like very interesting and thrilling 20-20 match.
Leave a Reply