- Will the next killer disease (pandemic) originate from the Arctic? From Permafrost melting
- क्या अगला किलर रोग ( महामारी ) आर्कटिक से उत्पन्न होगा?
- Permafrost?
- Melting ice
- Permafrost melting
Permafrost melting is a process of melting ice caps from anthropogenic activities.
Will the next killer disease (pandemic) originate from the Arctic?
Epidemics have been coming on the earth since ancient times, which keep showing their fierce form from time to time. The world has been battling the corona epidemic for the last few years, about 100 years ago, there was a huge devastation in the world due to Spanish flu. According to some scholars and religious beliefs, God “checks and balances” in his own way.
Read also
This is a variant of the same link, the world has not yet recovered from the corona epidemic and some scholars have expressed the possibility that the fossils buried under the Arctic permafrost (thick sheets of ice) are also causing diseases, epidemics. danger has arisen.
- Permafrost melting
Earth is facing many serious problems, which include drought, increase in global temperature, ocean acidification, sea level rise, heat wave, climate change and desertification etc. Most of the world’s population is settled in the Northern Hemisphere, in which these changes are having more impact.
- Permafrost melting
In addition to these things, scientists have pointed to some new concerns, which include the melting of permafrost (almost always a large sheet of ice covered).
- Permafrost melting
With the melting of permafrost, the problem of climate change is getting worse. Temperatures in the Arctic are rising twice as fast as elsewhere, disturbing the process of albedo that helps permafrost to melt more rapidly.
Yoga burn
Albedo: The return of the sun’s rays after hitting the surface is called albedo, which depends on the nature of the surface. Like snow sends more back than normal surface.
The melting of permafrost will exacerbate the climate crisis because its melting releases the carbon stored inside it. Also the diseases which used to be in the equatorial regions are now shifting towards higher latitudes. This is worrying scientists and environmentalists that if the ice melts at this rate, then the Arctic and other permafrost regions may soon become a hotbed of new diseases. can become.
For example, “West Nile virus”, the first case of which was reported in 1999, causes hundreds of deaths in the United States almost every year.Permafrost melting ,
Due to rising temperatures, the presence of West Nile virus is becoming more and more common in the Arctic regions as well as in countries like Canada.
At the same time, rising temperatures are increasing the risk of zoonotic diseases (diseases transmitted from animals to humans) such as the avian flu, which is carried by ducks and geese.
This was confirmed with the first recorded transmission of H5N8 avian flu from birds to humans in Russia.
Melting permafrost is increasing the number of viruses and bacteria. Scientists are getting worried about its increasing spread. Dozens of people and reindeer were affected by the spread of anthrax in the year 2016, in which some people also died, which strengthens the concern of these scientists.
Click here for cool figure
Anthrax is a serious infectious disease caused by bacteria where they can remain dormant for long periods of time as spores. Anthrax spores in frozen soil and snow have the ability to remain disease-resistant for a few decades.
Due to the melting of snow, skeletons buried under it, bacteria, viruses and other disease carriers can come out, which is capable of spreading disease rapidly, this can cause many old and new diseases which can take the form of epidemic at any time.
The genetic material of the H1N1 influenza virus that caused the Spanish flu pandemic of 1918, as well as the viruses that cause smallpox, has been found in permafrost. The recovery of smallpox, which was eradicated, is indeed worrying.
This is not limited to the regions of the Arctic, the same situation can happen after the permafrost melts everywhere. Thousands of years old viruses have also been found in the Tibetan plateau due to melting snow and in the glaciers here.
way ahead
Controlling the intensity of climate change:
To slow climate change and protect permafrost, it is imperative that carbon dioxide emissions are reduced by about 50% over the next decade and to zero by 2050.
There is a need for collective action on climate change, whether a country is developed or developing, everyone should together stop this devastating change. Some scientists have suggested building dams around icebergs in the journal Nature.
Apart from this, this problem can also be reduced to some extent by making artificial icebergs. Trying to increase its thickness by finding new ways to increase the thickness of icebergs.
By making people aware, their important contribution can be taken in reducing this problem. Governments and kings of different countries should also motivate their people and for this, the laws which have been made national and international should be tried to be 100% followed.
By reducing our carbon footprint, investing in energy efficient products, and supporting climate-friendly businesses, legislation and policies, we can slow the rate of permafrost that continues to melt. With this, the increasing speed of global warming and its vicious cycle can be reduced.
Every country should keep the issue of climate change and global warming at the top of its foreign policy. National and international laws, treaties and various environmental agendas must be made effective immediately by all countries to minimize further damage.
Everyone has the responsibility and responsibility to save the earth. We should take prompt action for the Sustainable Development Goal so that inclusive, all-round, balanced development can happen to all.
Read more about environmental concerns:
क्या अगला किलर रोग ( महामारी ) आर्कटिक से उत्पन्न होगा?
पृथ्वी पर प्राचीन काल से ही महामारियां आती रही हैं जो समय समय पर अपना रौद्र रूप दिखाती रहती हैं । दुनिया पिछले कुछ वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रही है इससे लगभग १०० वर्ष पहले स्पेनिश फ़्लू से दुनिया में भारी तबाही मची थी । कुछ विद्वानों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईश्वर अपनी तरह से “चेक एंड बैलेंस” करता है। यह उसी कड़ी का एक रूप है अभी दुनिया कोरोना महामारी से उबर भी नहीं सका है और कुछ विद्वानों ने संभावना व्यक्त की है कि जो आर्कटिक के पर्माफ्रॉस्ट(बर्फ की मोटी चादर ) पिघल रहे हैं उनके नीचे दबे जीवाश्म से भी बीमारियों,महामरियों के होने का खतरा बना है ।
पृथ्वी कई गंभीर समस्याओं का सामना कर रही है जिसमे सूखा , वैश्विक तापमान में बृद्धि ,समुद्र का अम्लीकरण ,समुद्री जलस्तर का बढ़ना ,ग्रीष्म लहर ,जलवायु परिवर्तन और मरुस्थलीकरण आदि है । विश्व की ज्यादातर आबादी उत्तरी गोलार्ध में बस्ती है जिसमे ये परिवर्तन ज्यादा प्रभाव डाल रहे है।
इन बातो के अलावा वैज्ञानिकों ने कुछ नयी आशंकाओं की ओर इशारा किया है जिसमे पर्माफ्रॉस्ट (लगभग सदैव बर्फ से ढकी बड़ी चादर ) का पिघलना शामिल है ।
पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से जलवायु परिवर्तन की समस्या और गहरी होती जा रही है । आर्कटिक क्षेत्र में तापमान अन्य जगह की तुलना में दुगुनी तेजी से बढ़ रहा है जिससे अलबेडो की प्रक्रिया भी डिस्टर्ब हो रही जो और तेजी से पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने में मदद करता है ।
अलबेडो : सूरज की किरणों का सतह से टकरा कर वापिस होना ही अलबेडो कहलाता है,जो सतह की प्रकृति पर निर्भर करता है । जैसे बर्फ ज्यादा वापिस भेजती है सामान्य सतह की तुलना में ।
पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से जलवायु संकट और गहरा होगा क्योकि इसके पिघलने से इसके अंदर की संगृहीत कार्बन का उत्सर्जन होता है । साथ ही जो बीमारियां भू मध्य रेखीय क्षेत्रो में होती थी वह अब उच्च अक्षांशों की ओर शिफ्ट हो रहे है । इससे वैज्ञानिक और पर्यावरणविद चिंतित हो रहे है कि अगर इसी रफ़्तार से बर्फ पिघलती रही तो आर्कटिक और अन्य पर्माफ्रॉस्ट वाले क्षेत्र जल्द ही नए नए रोगों का गढ़ बन सकते हैं मच्छर ,किलनी और अन्य वाहक इसमें तीव्रता ला सकते है जो कई नयी महामरियों का कारण बन सकती हैं ।
उदाहरण के लिए “वेस्ट नील वायरस ” जिसका पहला मामला सन १९९९ में सामने आया था लगभग हर वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका में सैकड़ो मौतों का कारण बनता है । बढ़ते तापमान की वजह से आर्कटिक क्षेत्रो के साथ-साथ कनाडा जैसे देशों में भी वेस्ट नील वायरस की उपस्थिती अधिकाधिक सामान्य होती जा रही है ।
साथ ही तापमान बढ़ने से जूनोटिक रोगों (पशुओं से मनुष्य में फैलने वाले रोग ) का खतरा भी बढ़ रहा है जैसे एवियन फ़्लू जिसके वाहक बतख और कलहंस हैं ।
रुस में पक्षियों से मनुष्यों में H5N8 एवियन फ़्लू के पहले संक्रमण के दर्ज होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गयी ।
पर्माफ्रॉस्ट पिघलने से विषाणुओं और जीवाणुओं की संख्या बढ़ रही है । इसके बढ़ते प्रसार से वैज्ञानिक चिंतित हो रहे है । वर्ष २०१६ में एंथ्रेक्स के प्रसार से दर्जनों लोग और रेन्डियर प्रभावित हुए जिसमे कुछ लोगो की मौत भी हुयी थी जिससे इन वैज्ञानिकों की चिंता को बल मिलता है ।
एंथ्रेक्स जीवाणु के कारण होने वाला एक गंभीर संक्रामक रोग है जहाँ वे बीजाणु के रूप में लम्बे समय तक निष्क्रिय बने रह सकते हैं । जमी हुयी मिटटी और बर्फ में एंथ्रेक्स बीजाणु कुछ दशकों तक रोगसक्षम बने रहने की क्षमता रखते हैं ।
बर्फ पिघलने के कारण इसके नीचे दबे कंकाल ,जीवाणु ,विषाणु और अन्य रोग वाहक बाहर आ सकते हैं जो तेजी से रोग फ़ैलाने में सक्षम है,इससे कई पुरानी और नयी बीमारियां हो सकती हैं जो कभी भी महामारी का रूप ले सकती हैं।
वर्ष १९१८ के स्पेनिश फ़्लू पेंडमिक का कारण बनने वाले H1N1 इन्फ्लुएंजा वायरस के साथ ही चेचक उत्पन्न करने वाले विषाणुओं की अनुवांशिक सामग्री पर्माफ्रॉस्ट में पायी गयी है । चेचक जिसका उन्मूलन कर दिया गया था इसका फिर से उबरना वास्तव में चिंतित करने वाला है ।
यह सिर्फ आर्कटिक के क्षेत्रो तक ही सीमित नहीं है यही स्थिति हर जगह के पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने के बाद हो सकती है । तिब्बत के पठार में भी बर्फ पिघलने से और यहां के हिमनदों में हजारो वर्ष पुराने वायरस पाए गए है ।
आगे की राह
जलवायु परिवर्तन की तीव्रता पर रोक लगाना :
जलवायु परिवर्तन की गति कम करने और पर्माफ्रॉस्ट की रक्षा के लिए यह अनिवार्य है कि कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को अगले दशक तक लगभग ५०% कम किया जाय और 2050 तक इसे शून्य के स्तर पर लाया जाय ।
जलवायु परिवर्तन पर सामूहिक कार्यवाही की जरूरत है चाहे कोई देश विकसित हो या विकासशील सबको मिलके इस विनाशकारी परिवर्तन को रोकना चाहिए । कुछ वैज्ञानिकों ने नेचर पत्रिका में हिमखंडो के आस पास बांध बनाने का सुझाव दिया है । इसके अलावा कृत्रिम हिमखंड बना कर भी कुछ हद तक इस समस्या को कम किया जा सकता है ।
हिमखंडो की मोटाई बढ़ाने के नए-नए तरीके खोजके इसकी मोटाई बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए ।
लोगों को जागरूक करके इस समस्या को कम करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान लिया जासकता है । विभिन्न देशों के सरकारों और राजाओं को भी अपने जनता को प्रेरित करना चाहिए साथ ही इसके लिए जो कानून राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय बने हैं उनका शतप्रतिशत पालन करवाने की कोशिश करनी चाहिए ।
अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम कर ,ऊर्जा कुशल उत्पादों में निवेश कर और जलवायु अनुकूल व्यवसायों ,कानून और नीतियों का समर्थन कर , हम लगातार पिघलते पर्माफ्रॉस्ट की गति कम कर सकते हैं । इसके साथ ही वैश्विक ताप की बढ़ती गति और इसके दुष्चक्र को कम किया जा सकता है ।
प्रत्येक देश को जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को अपने विदेश नीति में शीर्ष पर रखना चाहिए । राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय कानून ,संधियों और विभिन्न पर्यावरणीय एजेंडा को सभी देशों को तत्काल प्रभावी बनाना चाहिए जिससे आगे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके ।
- धरती को बचाने की जिम्मेदारी और दायित्व सभी का है । हमको सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के लिए त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे समावेशी , सर्वांगीण , संतुलित विकास सभी का हो सके ।
आगे पढ़े पर्यावरण से जुड़ी चिंताए:



Leave a Reply