


क्या आप जानते हैं कि हमेशा से नया साल १ जनवरी को ही नहीं मनाया जाता था । आइये जानते है विस्तार से ।
नया साल प्राचीन समय से मनाया जाता है । प्राचीन समय में नया साल मार्च के महीने में मनाया जाता था । रोमन साम्राज्य के राजा ने सर्वप्रथम नए साल की शुरुआत मार्च के स्थान पर जनवरी से करना शुरू किया था । कोरोना महामारी से जूझता विश्व अब उन पुरानी यादों को भूलकर नए साल के जश्न की तैयारी में जुट गया है ।
जहां एक ओर नए साल के स्वागत की तैयारी जोरों पर है वहीँ दूसरी ओर कोरोना ने भी अपना रूप बदलकर परेशानी बढ़ा दी है । कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रान इस समय तेजी से विश्वभर में पैर पसार रहा है ।
हाइलाइट्स:
- रोमन साम्राज्य के राजा ने सर्वप्रथम १ जनवरी से नया साल मनाना शुरू किया था ।
- दुनिया भर में विभिन्न धर्मों के द्वारा अलग – अलग समय पर नए साल की शुरुआत मनाई जाती है ।
- प्राचीन समय में १ वर्ष में महीनो की संख्या १० थी।
नए साल २०२२ के शानदार आगाज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है । हर किसी को नए साल में ढेर साऱी खुशियों की उम्मीद है । विगत २ वर्षों से कोरोना से जीतने की लड़ाई चल रही है। ऐसे में एक नयी आशा है कि २०२२ में कोई कारगर उपाय और इलाज इस बीमारी को दूर करेगा । इसी मनोकामना को लेकर ३१ दिसंबर की मध्यरात्रि को लोग साल २०२१ को अलविदा कहकर साल २०२२ में प्रवेश करेंगे ।
मार्च होता था साल का पहला महीना
१ जनवरी को साल का पहला महीना और दिन मनाने की शुरुआत १५ अक्टूबर १५८२ को हुई थी। इससे पहले साल का पहला महीना मार्च होता था ।
सबसे पहले रोम के राजा नूमा पोंपिलस ने रोमन कैलेंडर में बदलाव किया और जनवरी को साल का पहला महीना माना । इस पहले साल की शुरुआत मार्च महीने से होती थी ।
मार्च ही साल का पहला महीना क्यों था –
मार्च का नाम मार्स ग्रह से पड़ा है जिसे रोम में युद्ध का देवता कहा जाता था । आपको बता दें कि पहले जिस कैलेंडर की खोज हुई थी उसमे मात्र १० महीने थे ।
इस समय के कैलेंडर में १ सप्ताह में 8 दिन होते थे ।
भारत में नया साल का महत्व
भारत जैसे विशाल देश में जहाँ अनेकों विविधताएं मौजूद है । यहाँ पर साल भर में सिख ,जैन , हिन्दू और मुस्लिम अपने अपने तरह से नया साल अपने धर्म के हिसाब से मनाते हैं । भारत वासियों में नया साल मनाने का जज्बा शहर शहर और गांव गांव देखने को मिलता है ।
नए साल पर लोग मध्यरात्रि तक जागते है, डांस ,पार्टी करते और ख़ुशी का इजहार करते है । नए साल पर नए नए लक्ष्य बनाये जाते है जिसे आने वाले समय में कम्पलीट करना होता है । इस तरह का रेसोलुशन हर कोई लेता है पर पूरा करने में उत्साह की कमी समय के साथ होती जाती है ।
पूरी वैश्विक सभ्यता के ऊपर जो खतरा मंडराया है साल २०१९ से, उसके ख़त्म होने की उम्मीद लेकर हर कोई अपने अपने हिसाब से दुआ कर रहा है । ओमीक्रॉन के खतरे के बीच नए साल का जश्न कुछ फीका पड़ सकता है ।
हम सभी उम्म्मीद और आशा करते है कि ईश्वर जल्द ही सभी वैश्विक चुनौतियों जैसे कोरोना ,ओमीक्रॉन ,जलवायु परिवर्तन , ग्लोबल वार्मिंग, आतंकवाद से लड़ने के लिए मनुष्यों को सक्षम बनाएं ।
संघर्ष जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी शानदार होगी ।
In English ✍️



Do you know that always New Year was not celebrated on 1st January only. Let us know in detail.
New Year is celebrated since ancient times. In ancient times, New Year was celebrated in the month of March. The king of the Roman Empire first started the new year from January instead of March. The world battling with the corona epidemic has now forgotten those old memories and is preparing for the celebration of the new year.
Click here to read ❤️
While on the one hand the preparations to welcome the new year are in full swing, on the other hand, Corona has also increased the problem by changing its form. The new variant of Corona, Omicron, is spreading rapidly around the world at this time.
Highlights
- The king of the Roman Empire first started celebrating the new year from January 1.
- The beginning of the new year is celebrated at different times by different religions across the world.
- In ancient times the number of months in a year was 10.
The countdown to the grand start of the new year 2022 has begun. Wishing everyone lots of happiness in the new year. For the last two years, the fight to win against Corona is going on. In such a situation, there is a new hope that in 2022 some effective remedy and treatment will overcome this disease. With this wish, on the midnight of December 31, people will enter the year 2022 by saying goodbye to the year 2021.
March was the first month of the year
January 1 was the first month of the year and the day began to be celebrated on October 15, 1582. Earlier the first month of the year was March.
First, King Numa Pompilus of Rome changed the Roman calendar and considered January as the first month of the year. This first year used to start from the month of March.
Why was March the first month of the year?
March derives its name from the planet Mars which was called the god of war in Rome. Let us tell you that the calendar which was discovered earlier had only 10 months.
In the calendar of this time, there were 8 days in a week.
importance of new year in india
In a vast country like India, where many variations exist. Here throughout the year, Sikhs, Jains, Hindus and Muslims celebrate the new year in their own way according to their religion. The spirit of celebrating the new year in the people of India is seen in the city, city and village.
On New Year’s Day people stay up till midnight, dance, party and express happiness. New goals are made on the new year, which have to be fulfilled in the coming time. Everyone takes this kind of resolution, but the lack of enthusiasm to complete it goes away with time.
Since the year 2019, the danger that has loomed over the entire global civilization, everyone is praying in their own way with the hope of ending it. Amidst the threat of Omicron, New Year’s celebrations may be a bit dull.
We all hope and hope that God will soon enable human beings to fight against all global challenges like Corona, Omicron, Climate Change, Global Warming, Terrorism.
The greater the struggle, the greater will be the success.